Would you like to receive Push Notifications?
We promise to only send you relevant content and give you updates on your transactions
Blogs Blog Details

Numerology Experts

05 Feb, 2025 by Numerologist Widika

इन्हे अपने इमोशन दिखाने में प्राब्लम होती है। फोर्स से कोई काम नहीं करेंगें । लोग इन्हें गलत समझ लेते हैं, वे इन्हे हार्ड समझते हैं लेकिन ये बहुत सोफ्ट होते हैं।

 

 

17 ये थोड़ा अलग होगा, ये वोकल भी होगा, अग्रेसन भी होगा, हाई लेवल का शी करने कला होगा, प्रक्टिकल होगा

 

२6 ये कुछ ज्यादा ही इमोशनल होता है, अगर इनकी परवरिश अच्छे से नहीं की गई तो अपने दिल की बात कहने में दिक्कत होगी, ये मिस अंडरस्टुड लोग होगे, 10 लोगो से बात /करोगे सब बोलगे ये एसा है ये वैसा है,

 

इनको प्रोब्लम होती है उसके लिए अपने पेरेन्टस को जिम्मेदार मानते हैं। लेकिन 35 आते-२ पेरेन्टस की वैल्यू बढ. जाती है और इन्हें लगता है की पेरेन्स आर गुड, वो रिस्पैक्ट बहुत करते हैं। ।। तारीख का अगर - मेल है तो ११.१% चान्स है की एक्सट्रा मेरीडल अफेयर इनके होते है, अगर फीमेल है तो भी यान्स होते है लेकिन वो चैक करना पड़ेगा। देश काल पात्रे । ये अपने करियर को लेकर काफी फोकस्ड होते हैं।

 

इनका मिसयूज भी किसी को बता कर लेगा, डर के मारे वो भी नहीं पाते की कोई क्या सोचेगा। 11- ये इमोशनल नहीं होता, ये इमोशन को यूज करता है अपना काम निकलवाने के लिए। ये कान्फडेन्ट होता है। अग्रेसिव भी होता है, आप इसकी मर्जी के बिना इससे कोई काम नहीं निकलवा सकते, ये बिल्कुल प्रक्टिकल होता है, इसे अच्छी तरह पता होता है किस तरह अपना काम निकलवाना है। जब इनकी उम्र 15 से से थोड़ी अनबन रहती 25-30 के होते हैं, इनकी पेरेन्ट है, इनिशियल लाइफ में थोड़ी जो

 

8. रिस्पैकर त्यो कमाण्डकरना

 

ये हमेशा चाहेगें की लाइ‌फ में कुछ हो ना हो चीजें मेरी कमाण्ड में होनी चाहिए, इन्हें रिस्पैक्ट चाहिए, बिना बुलाए किसी की हैल्प नहीं करते, कोई गलत काम नहीं करेगें, ये नारियल की तरह होते हैं बाहर से कठोर अंदर से सोफ्ट, डेडीकेशन, डिसीप्लीन, जिद, अगर छोटा बच्चा आप प्यार से ही अपनी बात मनवा भी होगा तो उसे भी सकते हैं, मार या डांट से नहीं। ये लोगों से ज्यादा बात 'नहीं करते, -पीट जरूरत होती है उत्तनी ही बाते करते हैं। रोग रोग चीज को स्पोट नहीं करते, इनलीगल काम नहीं करेंगें।